कतरास : बाघमारा के विधायक प्रत्याशी सह जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने आज कतरास काको स्थित अपने प्रधान कार्यालय में अंगारपथरा के निवासी विक्रम पाठक, विनोद विश्वकर्मा, बमबम सिंह, विशाल सिन्हा ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जनशक्ति दल का दामन थामा बाघमारा के भावी विधायक सूरज महतो ने सभी को जनशक्ति दल के परिवार में स्वागत किया इस मौके पर विक्रम पाठक ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है सूरज महतो इस बार बाघमारा विधायक बनाकर लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करेंगे इसी आशा के साथ हम लोगों ने आज जनशक्ति दल की सदस्यता ली है.