यूपी : यूपी में बाढ़ के हालात से 16 ज़िले प्रभावित हैं. नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से नेपाल से सटे ज़िलों में नदियों का पानी बढ़ने से बाढ़ ने आम जनजीवन अस्तव्यस्त किया है.

बाढ़ की स्थिति देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी ज़िलों के अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को बिना ढिलाई करने के निर्देश दिए हैं. बाढ़ की वजह से कुल 16 ज़िलों में ग्रामीण इलाकों में पानी आने की वजह से लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है.

यूपी में कुल 16 ज़िलों की 41 तहसीलों के 923 गांवों में बाढ़ का पानी आया है. इन 16 जिलों में पीलीभीत, लखीमपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, कुशीनगर, बस्ती, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, मुरादाबाद, बरेली, आज़मगढ़ और बलिया के कुछ गांवों में नदियों का पानी बढ़ने से बाढ़ आई है.

इन 16 जिलों में 36 गांवों में नदियों की कटान का भी असर हुआ है. बाढ़ की वजह से अब तक कुल 18 लाख की आबादी पर असर आया है और 14 लोगों की मौत हुई है.