झारखण्ड /धनबाद : एसएसएलएनटी महाविद्यालय के लक्ष्मी नारायण सभागार में डॉ सीमा सिन्हा (सेवानिवृत पूर्व विभागाध्यक्षा अंग्रेजी विभाग) द्वारा लिखित पुस्तक इंग्लिश नॉवेल फ्रॉम द बिगिनिंग तो पोस्ट मॉडर्नाइज्म का अनावरण आईआईटी आईएसएम के निदेशक डॉ (प्रोफेसर) सुकुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की इतिहास विभाग की पूर्व विभागाध्यक्षा डा रीता वर्मा (पूर्व सांसद) तथा इसी महाविद्यालय की पूर्व वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सरोज वर्मा उपस्थित थीं।
विश्वविद्यालय के गणमान्य शिक्षक तथा पूर्व संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण देवयानी विश्वास उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित थीं। इस अवसर पर श्रीमती सरोज वर्मा के द्वारा महाविद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तक दान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका सुश्री विनीता सोरेंग के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या ने पुस्तक की आवश्यकता और उसकी महता पर प्रकाश डाला साथ ही उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को शोध कार्य तथा पुस्तक लेखन हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ (प्रोफेसर) सुकुमार मिश्रा द्वारा सभा को संबोधित किया गया अंत में डॉ सीमा सिन्हा (पूर्व विभागाध्यक्षा अंग्रेजी विभाग) ने अनावृत पुस्तक के लेखन में अपनी अभिरुचि और वर्तमान संदर्भ में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रो-इंचार्ज के द्वारा किया गया।