पटना : बिहार में कई ध्वस्त पुलों का निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला पर आज (शुक्रवार, 19 जुलाई) को ईडी ने रेड मारी. ईडी की छापेमारी से बिहार से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह छापेमारी की है. ईडी की टीम ने बिहार के पटना, हरियाणा के पंचकूला समेत अन्य शहरों में तलाशी ली.
जानकारी के मुताबिक, पटना के अलावा दिल्ली में भी कंपनी के ठिकानों पर रेड पड़ी. छापेमारी की कार्रवाई सुबह 7.00 बजे से शुरू हुई थी. बता दें कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी उस वक्त सुर्खियों में आई, जब बिहार में एक के बाद एक करके कई पुल धरासाई हो गए. ध्वस्त होने वाले ज्यादातर पुल इस कंपनी ने बनाए थे.