धनबाद/झारखंड: दिनांक -17 मई, 2024, दिन शुक्रवार, एस एस एल एन टी महिला महाविद्यालय, धनबाद में सरकारी नौकरी (बैंक, एसएससी , रेलवे, जेएसएससी) की तैयारी हेतु कैरियर सेमिनार का
आयोजन किया गया I इस सेमिनार में सरकारी नौकरी की तैयारी से सम्बंधित तमाम जानकारियों को कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर शर्मिला रानी के मार्गदर्शन में छात्राओं से साझा किया गया I
इस मौक़े पर कैरियर पावर रांची के निदेशक श्री ओ. पी. उपाध्याय मुख्य वक्ता के रूप में उपास्थि थे I इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरकारी नौकरियों के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं की बेहतर समझ के लिए विगत कुछ वर्षों में ली गयी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नपत्रों को विशेष तौर पे हल करने की सलाह दी गयी I
मुख्य वक्ता श्री ओ. पी. उपाध्याय ने बताया कि विगत के परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न पत्रों को हल करने से जो समझ विद्यार्थियों को हासिल होगी, इससे वे स्वअध्ययन व मार्गदर्शन के लिए निजी संस्थानों ( कोचिंग इंस्टिट्यूट ) में किये गए पैसे एवम समय के निवेश का उचित प्रतिफल प्राप्त कर सकेंगे I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर विमल मिंज, डॉक्टर सुमिता तिवारी, डॉक्टर सुनीता हेंब्रम, डॉ धीरज कुमार मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा I