गिरिडीह: जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में राजद नेता झगराही पहुँचे, लोगो ने मांगा समर्थन,ब्राह्मण गाँव झगराही के लोगो ने दिया जीत का आशीर्वाद धनबाद जिले के झगराही ब्राह्मण गाँव राजद नेता रोहित यादव गिरिडीह जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में समर्थन मांगने पहुचे।

राजद नेता ने झगराही में ब्राह्मण बुजुर्ग सभी को माला पहना कर सम्मानित किया।वही राजद नेता ने सभी से इंडी गठबंधन जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की।

झगराही के रविन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सभी ब्राह्मण समाज मथुरा महतो के लिये जगह जगह जनसभा संपर्क अभियान कर रही है।ब्राह्मण समाज मथुरा महतो को वोट करेगी।उन्हें जीत का आशीर्वाद सभी ने दे दिया है।

वही राजद नेता रोहित यादव ने कहा कि लोगो का अपार समर्थन मथुरा महतो को मिल रहा है।राजद गठबंधन प्रत्याशी को जिताने को लेकर जनसपंर्क कर रही है।झगराही में भी सभी आश्वस्त किया है कि मथुरा महतो को वोट करेंगे।गिरिडीह और धनबाद दोनों सीट इंडी गठबंधन के खाते में आयेगी।