नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बृहस्पतिवार को दो हजार रुपये के नोट को लेकर एक बयान जारी किया है.
जिसमें कहा कि बंद किए गए 2000 रुपये (2000 Rupees Note) के 97.76 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. केंद्रीय बैंक ने बताया कि सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट (Rs 2000 Note Exchange) अभी जनता के पास हैं.
आरबीआई ने बयान में कहा कि 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट (Rs 2000 Note Ban)को वापस लेने की घोषणा की गई थी.
इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों (Rs 2000 Notes Withdrawn) का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट बाजार में हैं.