बिहार : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र सरकार से बड़ा झटका लगा है. केंद्र सरकार ने आज (सोमवार, 22 जुलाई) संसद में स्पष्ट कर दिया है कि बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है.

संसद में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी नेने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है वह बिहार में नहीं है.

जिसके बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. बिहार के पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू यादव ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने इस मामले में सीएम नीतीश कुमार से ही इस्तीफा मांग लिया है.