NSS यूनिट 1 और 2 के द्वारा निबंध प्रतियोगिता और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के उपलक्ष्य में किया गया। चूंकि 5 जून को कॉलेज में छुट्टियां रहेंगी अतः यह प्रतियोगिता 31/05/2024 दिन शुक्रवार को ही करा ली गई।

निबंध का शीर्षक था सतत भविष्य के लिए प्राकृतिक उपाय तथा चित्रांकन प्रतियोगिता का शीर्षक था प्रकृति के साथ अनुरूपता, हम हमारी धरती को भविष्य में कैसे देखते हैं। इस अवसर पर दोनो एनएसएस यूनिट के इंचार्ज तथा छात्राएं उपस्थित थीं।