नई दिल्ली : अगर आप मोबाइल रिचार्ज पर बचत करना चाहते हैं, तो BSNL के किफायती प्लान्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
हाल में टेलीकॉम कंपनियों जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आईडिया ( Vi) ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 25% तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसके चलते 3 जुलाई से एयरटेल, जियो और Vi यूजर्स की परेशानी बढ़ गई है.
इन टेलीकॉम कंपनियां द्वारा अपनी कमाई बढ़ाने के लिए मंथली, क्वाटर्ली और एनुअल रिचार्ज प्लान महंगा करने का असर करोड़ों यूजर्स पर पड़ने वाला है.
वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स (BSNL Cheapest Recharge Plan) की कीमतों में अभी तक कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है.
अब BSNL के प्लान जियो, एयरटेल और Vi के मुकाबले काफी सस्ते हो गए हैं. BSNL कई किफायती प्लान्स ऑफर करता है, जिनमें अलग-अलग वैलिडिटी और बेनिफिट मिलते हैं. यहां हम आपको BSNL के कुछ सस्ते (Cheapest BSNL Plans) प्लान्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.