iOS 18 पर चलने वाले iPhones और macOS Sequoia पर आधारित Macs पर ‘Enhanced Visual Search’ नामक फीचर ऑटोमैटिक रूप से एक्टिव है। यह फीचर आपके फोटो से डाटा को Apple के साथ साझा करता है। जॉनसन ने अपनी ब्लॉग पोस्ट (28 दिसंबर) में इस बात का उल्लेख किया।

यदि आप भी एक आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए एक अलर्ट है। एपल अपनी सर्विसेज को लेकर प्राइवेसी के बड़े-बड़े दावे करता है। साल 2019 में एपल का कैंपेन खूब वायरल हुआ था जो कि ‘Privacy. That’s Apple’ था लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट ने एपल की प्राइवेसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में डेवलपर जेफ जॉनसन की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhones और Macs उतने प्राइवेट नहीं हो सकते जितना हम सोचते हैं।

iOS 18 पर चलने वाले iPhones और macOS Sequoia पर आधारित Macs पर ‘Enhanced Visual Search’ नामक फीचर ऑटोमैटिक रूप से एक्टिव है। यह फीचर आपके फोटो से डाटा को Apple के साथ साझा करता है। जॉनसन ने अपनी ब्लॉग पोस्ट (28 दिसंबर) में इस बात का उल्लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *