धनबाद : धनबादवासियों को जल्द ही चिड़ियाघर की सौगात मिल सकती है। लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम चिन्हित जमीन का जायजा लेने धनबाद आएगी।
टीम को सब संतोषजनक मिला तो इसी साल दिसंबर में निर्माण शुरू हो सकता है। गौरतलब है कि वन विभाग ने शहर में आमाघाटा नर्सरी के पीछे चिड़ियाघर के लिए 40 एकड़ से अधिक जमीन चिन्हित कर प्राधिकरण को प्रस्ताव भेज दिया है। वन विभाग की योजना के मुताबिक पहले दामोदरपुर में चिड़ियाघर बनाने की तैयारी थी।
पर उस दिशा में काम आगे नहीं बढ़ा। बाद में अमाघाटा वन क्षेत्र में पहाड़ी से घिरे इलाके को चिन्हित किया गया है। इस चिड़ियाघर में शेर, भालू, हिरण, मोर समेत कई वन्य जीव को रखा जाएगा लोग वन्य जीवों को नजदीक से देख सकेंगे।
दामोदरपुर में सीएसआर फंड से विकसित होगा सिटी फॉरेस्ट
दामोदरपुर में सिटी फॉरेस्ट बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार से मिले 40 लख रुपए से घेराबंदी एवं अन्य कार्य शुरू कर दी गई है।
अब बीसीसीएल समेत विभिन्न कंपनियों के सीएसआर फंड से वन विभाग इस सिटी फॉरेस्ट को विकसित करेगा। इससे इलाके लिए बीसीसीएल को पत्राचार भी किया है।