दिल्ली : आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से बाजी मारी।

ये मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा और फैंस को खुब चौके-छक्के देखने को मिले। इस मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे भी।

संजू सैमसन इस मैच में 46 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में संजू सैमसन ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। ये आईपीएल में 19वां मौका था जब संजू सैमसन ने 50 रन का आंकड़ा छुआ। इसी के साथ वह आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा बार 50 रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर आ गए हैं।

संजू सैमसन ने इस मैच के दौरान आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे किए। वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बने हैं। वहीं, वह 5वें भारतीय हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी और सुरेश रैना ने ही आईपीएल में ये कारनामा किया था।

युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 1 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने हैं। वहीं, 310 विकेट के साथ पीयूष चावला दूसरे नंबर पर हैं।