धनबाद /झारखण्ड : कोयला मंत्रालय (MoC) एवं कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) द्वारा अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित हाई-विजिबिलिटी स्नोबॉल अभियान के अंतर्गत विभिन्न सीएसआर गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। इसी के अंतर्गत भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2025 को सामाजिक सशक्तिकरण एवं न्याय विषय पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें धनबाद क्षेत्र के 80 दिव्यांगजनों को बैटरी से संचालित मोटराइज्ड ई-ट्राइसाइकिल वितरित किये गए।

कोयला नगर, कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता ने की। जिनके साथ निदेशक (मानव संसाधन) श्री मुरली कृष्णा रमैया, सीएमएस डॉ. पूनम दुबे तथा सीएसएस केन्द्रीय अस्पताल डॉ. वंदना ठाकुर मंचासीन अतिथि रहे| संस्थान के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सीएमडी एवं मंचासीन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 12 मोटराइज्ड ई-ट्राइसाइकिल दिव्यांगजन लाभार्थियों को कम्युनिटी हॉल में प्रदान किये गए। शेष 68 ई-ट्राइसाइकिलों का वितरण बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल, धनबाद में किया गया। जहाँ सीएचडी एवं सीएसआर विभाग के अधिकारियों, पदाधिकारियों, चिकित्सकों, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारियों की उपस्थिति में सीएमएस डॉ. पूनम दुबे, डॉ. वंदना ठाकुर महाप्रबंधक (मानव संसाधन सीएसआर) श्री बिद्युत साहा एवं श्री सुनील कुमार द्वारा लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल वितरित किये गए।

अपने संबोधन में सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने कहा कि सामाजिक सरोकार और सामाजिक गतिविधियाँ किसी भी व्यवसाय का अनिवार्य अंग हैं| समाज से बिना जुड़े और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के बगैर किसी भी व्यवसाय को सफल नहीं माना जा सकता| बीसीसीएल अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति पूरी तरह सजग है और इसी के निमित्त उद्देश्यपूर्ण खनन के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े भिन्न कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंनें आयोजित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सीएसआर विभाग को बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया| बीसीसीएल द्वारा लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल वितरण करने पर उन्होंनें अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा लाभार्थियों से आग्रह किया कि मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल को सावधानीपूर्वक चलाये तथा गति का ध्यान रखें।

निदेशक (मानव संसाधन) ने अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बीसीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2024 -25 में सीएसआर गतिविधियों के तहत 117 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया है, जो वाकई उल्लेखनीय है| उन्होंनें चालू वित्त वर्ष में भी सीएसआर क्षेत्र में इसी प्रकार के प्रदर्शन की आशा व्यक्त की। श्री रमैया ने भी मोटराइज्ड वाहनों को सावधानी पूर्वक चलाने का आग्रह लाभार्थियों से किया।

सामुदायिक भवन में 12 ट्राइसाइकिलों के सीएमडी एवं निदेशक द्वारा वितरण के पश्चात शेष 68 ट्राइसाइकिल का वितरण सीएचडी में किया गया। जहाँ आयोजित समारोह में लाभार्थियों को वाहन वितरित किये गए।

ज्ञात हो कि वितरित ट्राइसाइकिलों का क्रय बीसीसीएल द्वारा GeM (Government e-Marketplace) पोर्टल के माध्यम से किया गया, जिनकी प्रति इकाई लागत लगभग ₹36,000 है। आधुनिक तकनीक से युक्त ये सभी ई-ट्राइसाइकिल बैटरी से संचालित हैं। जिसमें आगे-पीछे चलने की सुविधा, हॉर्न, तथा एक बार पूर्ण चार्ज पर लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता है। लाभार्थियों का चयन, धनबाद के सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित विकलांगता प्रमाण-पत्र के आधार पर किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी जरुरतमंद लाभार्थी इस योजना से वंचित न हो।

आयोजित दोनों कार्यक्रम में सभी महाप्रबंधक, भिन्न विभागों के एचओडी, सीएसआर विभाग के अधिकारी, पदाधिकारी, कर्मी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थियों के परिजन भी शामिल थे। मंच संचालन और धन्यवाद् ज्ञापन प्रबंधक (सीएसआर) श्री अभिजित मित्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *