कोनसुके मात्सुशिता का निधन 1989 में हुआ। उन्होंने पैनासोनिक को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें जापान के सबसे सम्मानित बिजनेस लीडर्स में से एक माना जाता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आज हर क्षेत्र में काम कर रहा है। एआई को लेकर शुरू से ही कहा जा रहा है कि नौकरी के क्षेत्र में यह इंसानों की जरूरत को खत्म करेगा।
सबसे पहले इससे कस्टमर केयर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कई कंपनियों ने कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव की नौकरी को 50 फीसदी तक खत्म कर दिए हैं।
अब एक ऐसी रिपोर्ट आई है जिसने सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या भविष्य में कंपनियों के सीईओ की नौकरी भी एआई खत्म कर देंगे।
पैनासोनिक ने अपने संस्थापक कोनसुके मात्सुशिता का एआई क्लोन बनाया
पैनासोनिक होल्डिंग्स ने अपने दिवंगत संस्थापक कोनसुके मात्सुशिता का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्लोन विकसित किया है, जो उनकी लिखी गई बातों, भाषणों और 3,000 से अधिक वॉयस रिकॉर्डिंग्स पर आधारित है।
कोनसुके मात्सुशिता, जिन्हें जापान का “प्रबंधन का देवता” (God of Management) कहा जाता है। जापानी व्यापार जगत में अत्यंत सम्मानित व्यक्ति हैं।
पैनासोनिक ने डिजिटल रूप में उन्हें फिर से जीवंत कर दिया है ताकि वे उन लोगों को भी अपने अनुभव और ज्ञान से लाभान्वित कर सकें, जिनसे वे अपने जीवनकाल में नहीं मिल सके।
यह एआई क्लोन एक अनोखी पहल है जो तकनीक के माध्यम से पुराने विचारों और नेतृत्व के सबक को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने का प्रयास है।
लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग
पैनासोनिक होल्डिंग्स ने कहा है कि संस्थापक कोनसुके मात्सुशिता से प्रत्यक्ष प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की संख्या घटने के कारण, उन्होंने जनरेटिव एआई तकनीक का उपयोग करके अपने समूह के संस्थापक दृष्टिकोण को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।
यह एआई मॉडल, जिसे टोक्यो विश्वविद्यालय से संबद्ध मात्सुओ इंस्टीट्यूट के साथ विकसित किया गया है, किसी व्यक्ति के सोचने और बोलने के तरीके को पुन: प्रस्तुत कर सकता है। कंपनी की योजना इस डिजिटल क्लोन को और उन्नत बनाने की है, ताकि भविष्य में यह व्यापारिक निर्णय लेने में भी मदद कर सके।
बता दें कि कोनसुके मात्सुशिता का निधन 1989 में हुआ। उन्होंने पैनासोनिक को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें जापान के सबसे सम्मानित बिजनेस लीडर्स में से एक माना जाता है। उनकी किताब “द पाथ” जापान के व्यवसायियों के बीच एक जरूरी पढ़ाई के रूप में देखी जाती है।