दिल्ली : BSNL 365 Days Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। यह प्रीपेड प्लान सबसे सस्ता है, जिसमें यूजर्स को हर महीने 100 रुपये से भी कम का खर्च आता है। इस प्लान में कॉलिंग, डेटा और SMS जैसे भी लाभ मिलते हैं।

BSNL जल्द ही पूरे देश में 4G सर्विस शुरू करने वाला है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अभी कुछ टेलीकॉम सर्किल में अपनी 4G नेटवर्क को लाइव कर दिया है। अगले महीने कंपनी पूरे देश में 4G सेवा को लॉन्च कर सकती है।

नेटवर्क अपग्रेड के साथ-साथ कंपनी ने सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देनी शुरू कर दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में कई ऐसे रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिनमें प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले ज्यादा फायदा मिलता है। BSNL के पास ऐसा ही 365 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है।