धनबाद : राजीव गांधी मेमोरियल टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज डिगवाडीह में परीक्षा देने पहुँचे बिनोद विहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट स्टडीज के छात्रों ने लगया प्रश्न पत्र में गड़बड़ी का आरोप बाघमारा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल महतो भी वही विभाग के छात्र है और वे हिंदी से परीक्षा दे रहे है और साथ मे बहुत से बच्चे हिंदी में लिख रहे है।

लेकिन प्रश्न पत्र पर सिर्फ अंग्रेजी भाषा के माध्यम से प्रश्न अंकित है जिसका उन्होंने विरोध किया और कहा जब सभी विभाग हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओं से परीक्षा दे रहे है और उनका प्रश्न भी दोनों भाषाओं में है तो सिर्फ मैनजमेंट स्टडीज विभाग में ऐसा क्यों या तो सभी विभागों की तरफ एक समान परीक्षा लिया जाए या तो हमलोगों को हिंदी में परीक्षा लिखने ही नही दिया जाए।

विशाल महतो द्वारा जब परीक्षा हॉल में पूछा जाता है कि ऐसा क्यों हो रहा है तो उन्हों ने परीक्षा नियंत्रक का हवाला दिया जाता है और जब परीक्षा नियंत्रक से फ़ोन के माध्यम से पूछा गया तो उन्हों ने कहा में इसमे क्या करूँ अपना विभाग में बात कीजिये वही प्रश्न पत्र सेट करते है और जब विभाग में बात किया जाता है तब बोला जाता है रुको बात करते है इसमें क्या हो सकता है।

आप हमेसा देखते होंगे कि BBMKU गड़बड़ियों के कारण सुर्खियों में रहता है कभी कॉपी बाट दिया जाता है प्रश्न पत्र छापा ही नही गया होता है तो कभी दूसरे परीक्षा की जगह कीसी ओर का प्रश्न बाट दिया जाता है इसका हम पुर जोर विरोध करते है।