धनबाद/झरिया : झरिया के लक्ष्मिनिया मोड़ स्थित महाराणा प्रताप व्यायामशाला भवन में रविवार को महाराणा प्रताप दल के संस्थापक प्रसिद्ध पहलवान किशुन साव की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
जहा दल व परिवार के सदस्यों ने उन्हें नमन किया जहा इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्य मिति सदस्य रागिनी सिंह भाजपा लोकसभा सांसद प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो सहित कई गणमान्य लोगों ने किशुन पहलवान की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर उन्हे अपनी भावमीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि समाज में स्व. किशुन पहलवान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
वे झारखंड समेत अन्य प्रांतों में काफी मशहूर थे. किशोरावस्था से युवावस्था तक उन्होंने कई नामी हस्तियों को कुश्ती में पटखनी दी थी. स्व. किशुन साव के पुत्र दिलीप साव, अशोक साव दारा व मनोज साव ने भी विचार रखे।
इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से योगेंद्र यादव , सरोज सिंह, लोकसभा प्रभारी सुरेश साव अरुण साव, अनूप साव, बप्पी बाउरी
आदि उपस्थित थे।