धनबाद : नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा ने आज जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी के साथ वाहन कोषांग की समीक्षा की।

इस क्रम में लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए छोटी और बड़ी बस की संख्या, स्कूल वैन सहित अन्य लाइट मोटर व्हीकल की उपलब्धता, सीजर लिस्ट इत्यादि की समीक्षा की। साथ ही सभी वाहनों को समय पर उपलब्ध कराने, वाहन चालकों को पोस्टल बैलट से मतदान कराने, रूट चार्ट इत्यादि की समीक्षा की।