तेतुलमारी/झारखण्ड : विधुत आपूर्ति विभाग कतरास सव डिवीजन के कनीय अभियंता देवी लाल सोरेन अपने अन्य कर्मियों के साथ तेतुलमारी के तिलाटांड पहुँच कर अवैध बिजली कनेक्शन तथा लंबे समय से बकाया बिल का भुगतान नही करने वालो से मिलकर उन्हें समय पर बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया ।
इस दौरान उन्होंने देखा कि स्थानीय निमाई रवानी नामक व्यक्ति ने अपने महुवा भठी में अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन कर ऊर्जा विभाग को हज़ारो रुपये का नुकसान पहुँचा रहा है।
साथ ही अपने घर का बिजली बिल भी 18750 रुपये बकाया रखा है उक्त बातें अभियंता ने तेतुलमारी पुलिस को लिखित सूचना देकर बताया।
वही लिखित शिकायत मिलने पर तेतुलमारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है ।