नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की रिमांड ED आज खत्म हो रही है। अरविंद केजरीवाल पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुके हैं।

जिसके बाद कोर्ट में फिलहाल सुनवाई शुरू हो चुकी है। सुनवाई में ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू और विशेष वकील जोहेब हुसैन वीसी के जरिए पेश हुए। वहीं केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता अदालत में पेश हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री की पेशी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।