दिल्ली : शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ई़डी हिरासत गुरुवार (28 मार्च, 2024) को खत्म हो रही है। इस बीच एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी केजरीवाल की रिमांड की मांग कर सकती है।
वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार (27 मार्च, 2024) को दावा किया कि उनके पति (केजरीवाल) कोर्ट में बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि AAP नेताओं पर कई छापों के बावजूद ईडी ने दो साल में कोई पैसा बरामद नहीं किया। हमारे अपने घर से केवल 73 हजार रुपये बरामद हुए।

दरअसल, केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बाद में कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल ने हाई कोर्ट में इन्हे इस आधार पर तत्काल रिहा करने का अनुरोध किया था कि उनकी गिरफ्तारी सही नहीं है।