धनबाद /झारखण्ड : दिनांक 28 मार्च 2024 को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सचिव, भारत निर्वाचन आयोग श्री संतोष कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड श्री के. रवि कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों का धनबाद आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जिसको लेकर कल गोल्फ ग्राउंड में स्वीप कोषांग की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त ने गोल्फ ग्राउंड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तैयारियां को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, सीओ धनबाद श्री शशिकांत सिनकर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।