कतरास : गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कतरास बाजार स्थित डीएवी मध्य विद्यालय, कतरासगढ़ के प्रांगण में “जागो” सामाजिक संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के वर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कतरास वासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समरसता का त्यौहार है । इस पर्व में सभी लोग अपने गिले-शिकवे भूलकर आपस में गले लगाते हुए आपसी सद्भाव स्थपित करते हैं । मौके पर “जागो” संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव , अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी , शेखर सिंह, प्रिंस शर्मा , शिवा प्रसाद , मो. शहाबुद्दीन , अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्या बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र सिंह , कांग्रेस नेता अशोक लाल , आशीष तिवारी, गिरिधारी महतो, राकेश गयाली, हरि अग्रवाल , सूर्य देव मिश्रा , प्रभात मिश्रा, कोशल किशोर महतो, सुरेश केडिया , रंजीत सिंह , राजेश स्वर्णकार , अमित भगत , भरत शर्मा , मंजर आलम , मो. अफसर उर्फ छोटू , बबलू बर्मन , नवदीप गुप्ता , रामजी यादव , महेश पासवान , भोला शर्मा आदि उपस्थित थे ।