धनबाद/झारखण्ड : धनबाद शहर के बाबूडीह मुहल्ले में अधूरी सड़क का निर्माण होली से पहले हो गया।शहर के बाबूडीह मुहल्ले (जिला स्कूत के पीछे) में पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़क निर्माण का विवाद सलट गया।
अधूरी सड़क का निर्माण होने के बादू मुहल्ले में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि मुहल्ले के ही रहनेवाले बिनोद कुमार ने सड़क निर्माण की जगह वाली जमीन को अपनी बताकर काम बंद करा दिया था। मामला डीसी तक पहुंचा। वहीं मुहल्ले के लोग इसे जिला स्कूल की जमीन बता रहे थे। काम बंद होने के बाद मुहल्ले के लोगों ने शिकायत की। सड़क निर्माण बंद होने की सूचना मिलने पर विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे। सी-ओं ने भी स्थलीय निरीक्षण किया। मामले को गंभीरता से कराई। फिर विरोध हुआ। दोबारा जांच कराई गई। सभी विवाद को खत्म करते हुए सड़क का निर्माण पूरा करा दिया गया।