Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप ने बुधवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह फीचर व्यक्तिगत और ग्रुप दोनों तरह की चैट्स में लागू होगा और यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा देगा। जब यह फीचर ऑन किया जाता है। कोई भी चैट एक्सपोर्ट नहीं कर सकता। चैट में भेजी गई मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिकली डाउनलोड नहीं होंगी।
WhatsApp ने यूजर्स के चैट की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसे एडवांस चैट प्राइवेसी नाम दिया गया है। WhatsApp का यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है और इसका उद्देश्य चैट को व्हाट्सएप से बाहर शेयर करने की कोशिशों को रोकना है।
क्या है Advanced Chat Privacy फीचर?
Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप ने बुधवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह फीचर व्यक्तिगत और ग्रुप दोनों तरह की चैट्स में लागू होगा और यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा देगा। जब यह फीचर ऑन किया जाता है। कोई भी चैट एक्सपोर्ट नहीं कर सकता। चैट में भेजी गई मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिकली डाउनलोड नहीं होंगी। चैट के मैसेजेज को AI फीचर्स (जैसे Meta AI) में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसका मकसद है कि बातचीत की प्राइवेसी बनी रहे और चैट का कंटेंट चैट के बाहर शेयर न किया जा सके।
ग्रुप चैट्स में क्यों है यह फीचर ज्यादा फायदेमंद?
WhatsApp का कहना है कि यह फीचर खास तौर पर उन ग्रुप्स के लिए उपयोगी है जिनमें सभी मेंबर्स एक-दूसरे को ठीक से नहीं जानते, लेकिन बातचीत संवेदनशील हो सकती है। यह फीचर सुनिश्चित करता है कि चैट की जानकारी बाहर न जाए।
कैसे ऑन करें Advanced Chat Privacy फीचर?
WhatsApp खोलें और उस चैट या ग्रुप चैट पर जाएं, जिसमें आप यह फीचर ऑन करना चाहते हैं। चैट का नाम टैप करें। वहां आपको ‘Advanced Chat Privacy’ का विकल्प दिखेगा। उसपर टैप कर के फीचर को ऑन कर सकते हैं। WhatsApp ने यह भी कहा है कि यह फीचर का पहला संस्करण है और भविष्य में इसमें और भी सुरक्षा फीचर्स जोड़े जाएंगे।