सोना गुरुवार को दिल्ली में 200 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की ताजा खरीदारी व डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में यह बढ़त दिखी। आइए जानते हैं, सर्राफा बाजार का पूरा हाल।
सोना गुरुवार को दिल्ली में 200 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की ताजा खरीदारी व डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में यह बढ़त दिखी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की।
बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत ऐतिहासिक एक लाख रुपये के स्तर से फिसल गई थी। इसके भाव 2,400 रुपये घटकर 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। सोना 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 98,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह सोना 98,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने बुधवार को कहा कि अमेरिका और चीन के बीच मौजूदा व्यापार गतिरोध कुछ समय तक जारी रह सकता है।
उधर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया कि चीन को अगले “दो से तीन सप्ताह” में एक नई टैरिफ दर मिल सकती है। दोनों देशों के बीच टैरिफ पर बातचीत हो रही है। दोनों देशों की बातचीत से जो कुछ भी निकलकर सामने आए उसका असर सोने की कीमतों पर पड़ने का अनुमान है। इस बीच, चांदी की कीमत गुरुवार को 700 रुपये बढ़कर 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले बंद भाव में चांदी 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
वायदा कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 1,046 रुपये अथवा 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 95,768 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
कॉमेक्स पर सोना 3,300 डॉलर से ऊपर मजबूती के साथ टिका रहा और एमसीएक्स पर सोना 1,000 रुपये से अधिक की तेजी के साथ 95,700 रुपये पर पहुंच गया। ट्रंप प्रशासन के रुख में आए तेज बदलाव के बाद कीमतों में यह तेजी आई है। ट्रंप प्रशासन के रुख में यह बदलाव इस बात का संकेत है कि चीन के साथ कोई ठोस व्यापार वार्ता शुरू होने से पहले टैरिफ अभी भी बातचीत का केंद्रीय मुद्दा बना रह सकता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी व करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा, “कूटनीतिक प्रगति में देरी तथा चीन की आधिकारिक प्रतिक्रिया के बारे में अनिश्चितता के कारण जोखिम की भावना लगातार बढ़ रही है।”
त्रिवेदी ने कहा कि विशेष रूप से, चीन ने व्यापार चर्चाओं पर अभी तक कोई मजबूत या स्पष्ट रुख जारी नहीं किया है, जिससे भू-राजनीतिक धुंध और बढ़ गई है। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 47.16 डॉलर यानी 1.43 प्रतिशत बढ़कर 3,335.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, “इसके परिणामस्वरूप अमेरिकी आर्थिक परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है, जिससे सुरक्षित परिसंपत्ति के रूप में सोने की मांग बढ़ गई है।”
कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला के अनुसार, बेरोजगारी दावों और टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डरों सहित आगामी अमेरिकी समष्टि आर्थिक आंकड़े दिन में बाद में सर्राफा कीमतों की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। एशियाई कारोबारी घंटों में हाजिर चांदी 0.48 प्रतिशत गिरकर 33.42 डॉलर प्रति औंस पर गई।