धनबाद / झारखण्ड : लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल कन्वेंशन में एनआईटी दुर्गापुर के मंच पर “लायंस प्रेसिडेंशियल मेडल” से सम्मानित होने पर डॉ. मुकेश कुमार रॉय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लायन डॉ. मनोज शाह (केन्या) द्वारा प्रदान किया गया, जो सेवा, नेतृत्व और समाज के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक है।
डॉ. रॉय की यह उपलब्धि सम्पूर्ण लायंस परिवार के लिए गर्व की बात है।
“गर्जन करते रहो, सेवा करते रहो – रोरिंग लायन डॉ. मुकेश कुमार रॉय को सलाम!”