संजय दत्ता का मानना है कि इतने सालों के उनके करियर में अब इंडस्ट्री में काफी कुछ बदल गया है। जानिए अभिनेता ने किन बदलावों का किया जिक्र।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इंडस्ट्री में चार दशक से भी ज्यादा का समय बिता चुके हैं। अपने इतने लंबे करियर में संजय दत्त ने कई कलाकारों के साथ काम किया है और उन्होंने इस दौरान जेनेरेशन गैप का को महसूस किया है। संजय दत्त जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आएंगे। वो इन दिनों इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान अभिनेता ने पिछले दशकों में इंडस्ट्री में काम करने के तरीके में आए बदलाव के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने नए जमाने के कलाकारों के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया।
अब कलाकारों के पास एक बंधी हुई स्क्रिप्ट होती है
संजय दत्त ने हाल ही में फिल्म ‘द भूतनी’ में अपने सह-कलाकारों के बारे में बात की और बताया कि युवा पीढ़ी के अभिनेताओं के लिए चीजें कैसे बदल गई हैं। उन्होंने कहा, “फिल्म में सभी युवा सितारे बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्हें इसलिए चुना गया है क्योंकि उन्होंने ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन किया है। बेशक तब और अब में बहुत अंतर है। आज के सितारों के पास एक बंधी हुई स्क्रिप्ट होने का फायदा है और उनके डायलॉग उन्हें पहले ही दे दिए जाते हैं। हमारे पास वह सुविधा नहीं थी।”