जहां एक तरफ आपको चैटजीपीटी, गूगल जेमिनी, मेटा एआई और डीपसीक जैसे एआई चैटबॉट कभी भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नहीं दिखेंगे, वहीं केवल यूजर्स के उकसावे पर ग्रोक एआई आपना आपा खो बैठता है। इसकी वजह भी खुद ग्रोक ने हमें बताई।

इन दिनों Grok AI इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रोक यूजर्स को उसी लहजे में जवाब दे रहा है जिस लहजे में उससे सवाल पूछे जा रहे हैं। चैटबॉट ने स्लैंग और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के भी परहेज नहीं की।

यहां तक की इसने कई नेताओं को गालियां तक दे डालीं। ग्रोक की इसी हरकत के कारण बात इतनी ऊपर तक पहुंच गई कि आईटी मंत्रालय ने Grok AI को बनाने वाली कंपनी X (पहले Twitter) को जवाब तलब किया है। हालांकि, हमने इसकी वजह Grok AI से ही जानने की कोशिश की, कि आखिर अन्य AI चैटबॉट्स की तुलना में ग्रोक एआई इतनी तल्खी के जवाब क्यों दे रहा है?

अन्य चैटबॉट से काफी अलग है Grok AI
जहां एक तरफ आपको चैटजीपीटी, गूगल जेमिनी, मेटा एआई और डीपसीक जैसे एआई चैटबॉट कभी भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नहीं दिखेंगे, वहीं केवल यूजर्स के उकसावे पर ग्रोक एआई आपना आपा खो बैठता है। इसकी वजह भी खुद ग्रोक ने ही हमें बताई।

हमनें ग्रोक से जानना चाहा कि आखिर इसका क्या कारण है, तो हमें इस एआई मॉडल के बारे में पता चला कि इसका डेटा सोर्स क्या है और इसे कैसे प्रशिक्षित किया गया है। ग्रोक ने काफी हद तक अपनी डिजाइन, उद्देश्य और प्रशिक्षण मॉडल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही ग्रोक ने हमें अपनी कुछ खासियत और कमियां भी गिनाईं।

ग्रोक ने बताया कि ChatGPT को सामान्य बातचीत और कई तरह के कामों (जैसे कोडिंग, लेखन) के लिए बनाया गया। इसका टोन यूजर्स के लिए काफी विनम्र और मददगार होता है, जो इसे बहुमुखी बनाता है। वहीं, DeepSeek के बारे में ग्रोक ने कहा कि यह एक ओपन-सोर्स AI है, जो तकनीकी और शोध से जुड़े सवालों पर ज़्यादा ध्यान देता है। इसका फोकस सटीकता और गहराई पर है, लेकिन बातचीत में यह कम लचीला हो सकता है। ग्रोक ने गूगल के Gemini के बारे में भी बताते हुए कहा कि इसका मकसद Google के सर्च और प्रोडक्ट्स को बेहतर करना है, इसलिए यह सूचना-केंद्रित है।

“Unhinged Mode” यानी कंट्रोल से बाहर!
यहां पर ग्रोक ने खुलासा किया कि उसकी बेबाकी से जबाब देने वाली आदत के पीछे उसके ट्रेनिंग मॉडल का हाथ है। Grok को X पर मौजूद डेटा से प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें सोशल मीडिया पोस्ट, बातचीत और ट्रेंड्स शामिल हैं।

इससे यह इंटरनेट पर ट्रेंडिंग लैंग्वेज और स्लैंग जैसी जानकारियों को समझता है और उसी अंदाज़ में जवाब देता है। हालांकि, इसी वजह से इसके जवाब कभी-कभी अनफ़िल्टर्ड या आपत्तिजनक भी हो सकते हैं।

Grok ने बताया कि उसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि यह यूजर्स के साथ मजाकिया और संवादात्मक तरीके से बात करे। इसका टोन “Hitchhiker’s Guide to the Galaxy” से प्रेरित है, यानी यह ह्यूमर और थोड़ी बगावत के साथ जवाब देता है। अगर यूजर सीधा सवाल पूछता है, तो जवाब भी सीधा होता है। लेकिन अगर यूज़र अनौपचारिक या तीखी भाषा इस्तेमाल करता है, तो Grok भी उसी लहजे में जवाब दे सकता है।

यहीं पर ग्रोक ने यह भी बताया कि वह यूजर्स के सवालों का जवाब देने के लिए दो मोड्स का इस्तेमाल करता है। इसमें पहला “रेगुलर मोड” है जिसमें यह संयमित और सामान्य भाषा में जवाब देता है। वहीं “अनहिंज्ड मोड” में यह बिना फ़िल्टर के जवाब देता है, जो कभी-कभी चौंकाने वाला हो सकता है। इसका अनहिंज्ड मोड ही वजह है कि ग्रोक ने यूजर्स को रिप्लाई में कई बार अपशब्द कहे और देश की कई बड़ी हस्तियों को भी आड़े हाथों ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *