इसकी मदद से आईफोन यूजर्स बिना स्क्रीनशॉट लिए या नया टैब खोले किसी भी चीज़ को सर्च कर सकते हैं। इस फीचर की खासियत यह है कि यूजर्स ड्रॉ करके, हाइलाइट करके या टैप करके स्क्रीन पर मौजूद किसी भी टेक्स्ट, इमेज या ऑब्जेक्ट को सीधे गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
साल 2024 में, Google ने मोबाइल वेब सर्च को बेहतर बनाने के लिए “Circle to Search” फीचर पेश किया था, जिससे यूजर्स स्क्रीन पर मौजूद किसी भी चीज को आसानी से सर्च कर सकते हैं। अब कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए भी इसी तरह का फीचर लॉन्च किया है।
क्या है ‘Search Screen with Google Lens’ फीचर?
Google ने इस नए फीचर को “Search Screen with Google Lens” नाम दिया है। इसकी मदद से आईफोन यूजर्स बिना स्क्रीनशॉट लिए या नया टैब खोले किसी भी चीज़ को सर्च कर सकते हैं। इस फीचर की खासियत यह है कि यूजर्स ड्रॉ करके, हाइलाइट करके या टैप करके स्क्रीन पर मौजूद किसी भी टेक्स्ट, इमेज या ऑब्जेक्ट को सीधे गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
क्या कर सकते हैं इस नए फीचर से?
- किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने के लिए सर्च कर सकते हैं।
- किसी जगह, जानवर, पौधे या अन्य चीजों की पहचान कर सकते हैं।
- Google सर्च की मदद से किसी भी टॉपिक पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे अलग है Android के ‘Circle to Search’ से?
Android पर ‘Circle to Search’ फीचर पूरे सिस्टम पर काम करता है, यानी किसी भी एप, ब्राउजर या स्क्रीन पर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन आईफोन पर यह फीचर सिर्फ Chrome ब्राउजर और Google एप में ही काम करेगा।
कैसे करें ‘Search Screen with Google Lens’ फीचर का इस्तेमाल?
- Chrome या Google एप खोलें।
- टॉप-राइट कॉर्नर में थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें।
- “Search Screen with Google Lens” विकल्प को चुनें।
- अब स्क्रीन पर किसी भी चीज को ड्रॉ, हाइलाइट या टैप करें और Google पर तुरंत सर्च करें।