नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारतीय टीम आज दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत की है। भारत की नजरें इस टूर्नामेंट का जीत से आगाज करना चाहेगी।

जाकिर-ह्रदोय की साझेदारी

पांच विकेट गिरने के बाद जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय ने बांग्लादेश को संभाला और छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय पारी पूरी कर ली है। जाकिर और तौहीद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों की साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने 24 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। 

बांग्लादेश की धीमी बल्लेबाजी

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को शुरुआत में झटके दिए जिससे बांग्लादेश की बल्लेबाजी धीमी पड़ गई है। बांग्लादेश ने 15 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय मौजूद हैं। 

 हैट्रिक से चूके अक्षर

पारी का नौवां फेंक रहे अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था। उन्होंने दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली गेंद पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मुशफिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया। चौथी गेंद पर अक्षर हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन रोहित शर्मा की गलती के कारण वह इसे पूरा नहीं कर सके। चौथी गेंद पर जाकिर अली ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की ओर चली गई। रोहित शर्मा इस कैच को नहीं ले सके और अक्षर तीसरा विकेट लेने से चूक गए।

पांचवां विकेट गिरा

बांग्लादेश को पांचवां झटका भी अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकर रहीम को अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अब अक्षर हैट्रिक पर हैं।

अक्षर पटेल को मिली सफलता

बांग्लादेश को चौथा झटका अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। सलामी बल्लेबाज 25 रन बनाकर आउट हुए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए  मुशफिकुर रहीम उतरे हैं।

शमी को मिली दूसरी सफलता

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। यह शमी का इस मैच का दूसरा विकेट है। शमी की गेंद मेहदी का बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर गई और शुभमन गिल ने कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। मेहदी 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल तंजिद के साथ तौहीद ह्रदोय मौजूद हैं। 

तंजिद ने बांग्लादेश की पारी को संभाला

सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने शुरुआती झटकों के बाद बांग्लादेश को संभाला। भारत ने बांग्लादेश को शुरुआत में दो झटके दिए थे, लेकिन तंजिद ने कुछ अच्छे शॉट खेले जिससे बांग्लादेश की पारी संभली। बांग्लादेश ने छह ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 26 रन बनाए। 

भारत को मिली दूसरी सफलता

हर्षित राणा ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बांग्लादेश ने महज दो रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। सौम्य सरकार की तरह शांतो भी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं। 

 बांग्लादेश को लगा पहला झटका

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को आउट कर बांग्लादेश को पहले ही ओवर में झटका दे दिया है। सौम्य सरकार लगातार शमी की गेंद पर संघर्ष कर रहे थे और आखिरकार पहले ओवर की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। सौम्य खाता भी नहीं खोल सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *