BSNL का यह प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो लंबी अवधि के लिए किफायती रिचार्ज विकल्प की तलाश कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो ज्यादा डेटा और कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो 395 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह प्लान सिर्फ 2,399 रुपये में उपलब्ध है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 2GB डेटा और 100 SMS की सुविधा दी जा रही है।
BSNL के इस नए प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में भी काम करेगा, जिससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। BSNL के इस प्लान की खासियतों की बात करें तो इसमें 395 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा इतने दिनों तक आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इस प्लान में हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है।