मोकामा/बिहार : पटना जिले के मोकामा के रहने वाले CISF जवान पुनीत कुमार को 10 मार्च को चेन्नई में आयोजित CISF स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान उन्हें 22 अप्रैल 2022 को जम्मू-कश्मीर के सुजवां चेक पोस्ट पर हुए आतंकी हमले के दौरान दिखाए गए अदम्य साहस और वीरता के लिए दिया जा रहा है।
जान पर खेलकर आतंकियों का किया खात्मा l
दरअसल, सुजवां चेक पोस्ट पर तैनात CISF जवानों पर ड्यूटी से लौटते समय आतंकियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमले के दौरान सभी जवान सतर्क हो गए और मोर्चा संभाल लिया। कुछ जवान बस से उतरकर आतंकियों का डटकर मुकाबला करने लगे।
गोलियां लगने के बावजूद पुनीत कुमार डटे रहे और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। उनकी इस वीरता और बहादुरी को सराहते हुए उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।