धनबाद /झारखण्ड : धनबाद के 20 केंद्रों पर होगी CBSE 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा, निषेधाज्ञा लागू l
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा धनबाद के 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अनुमंडल दंडाधिकारी (SDM) राजेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जो परीक्षा अवधि तक प्रभावी रहेगी।
परीक्षा केंद्र और तिथियां :-
CBSE की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा केंद्रों में शामिल हैं:
- डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर, मुनिडीह, सीएफआरआई
- इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग, कतरास मोड़
- राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनसार
- दिल्ली पब्लिक स्कूल, कार्मिक नगर
- डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, बनियाहीर
- धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम, हीरक ब्रांच
- सरस्वती विद्या मंदिर, भूली
- किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल, झरिया
- गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बैंक मोड़
- सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल, बरवाअड्डा
- द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी, बिहाइंड पॉलिटेक्निक
- मोंटफोर्ट अकैडमी, तोपचांची
- स्वामी विवेकानंद स्कूल, चिरकुंडा
- केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, धनबाद
- केंद्रीय विद्यालय, मैथन डैम
- जवाहर नवोदय विद्यालय, बेनागरिया
परीक्षा के दौरान सख्ती l
परीक्षा के दौरान 100 मीटर की परिधि में धारा 163 B.N.S.S. के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ लगाना, मटरगश्ती करना, लाउडस्पीकर का उपयोग करना, हथियार लेकर चलना और कदाचार संबंधी किसी भी सामग्री का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश 14 फरवरी 2025 की रात 12:00 बजे से 4 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगा।
शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरतेगा।