जानिए कीमत, फीचर्स और इंजन के मामले में कौन सी बाइक है सबसे बेस्ट भारतीय बाजार में 650 बाइक्स का अलग ही जलवा है। 350सीसी सेगमेंट के जैसे ही इस सेगमेंट में भी रॉयल एनफील्ड सबसे ज्यादा बाइक्स बेचती है। हालांकि, अब मार्केट में 650सीसी सेगमेंट में कई कंपनियां अपनी बाइक बेच रही हैं।
इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने ब्रिटिश ऑटोमेकर BSA की ओर से गोल्ड स्टार 650 (Goldstar 650) को पिछले साल लॉन्च किया गया था। वैसे तो ये बाइक पहले से ही ग्लोबल मार्केट में मौजूद है, लेकिन बिग बाइक्स के बढ़ते मार्केट को देखते हुए कंपनी ने इसे भारत में भी लॉनच कर दिया।
इंडियन मार्केट में BSA की राइवल की बात करें तो इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होता है। आइए जानते हैं दोनो बाइक्स में क्या खूबियां मिल रही हैं।
गोल्ड स्टार 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3 लाख रुपये है। इस मोटरसाइकिल की टॉप-एंड मॉडल की कीमत 3.30 लाख रुपये से थोड़ी अधिक है।
इसके अलावा रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के बेस मॉडल की बात करें तो ये भी 3 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है। इंटरसेप्टर 650 के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये से थोड़ी ही अधिक है। कीमत को देखा जाए तो दोनो ही बाइक समान प्राइस रेंज पर उपलब्ध हैं
डिजाइन की बात करें तो बीएसए और रॉयल एनफील्ड दोनों ही बाइक रेट्रो डिजाइन में आती हैं। गोल्ड स्टार के डिजाइन में आपको क्लासिक डिजाइन के साथ मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन पैनल, राउंट मिरर, एलईडी हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। ये बाइक डुअल चैनल एबीएस से लैस है।
वहीं, इंटरसेप्टर 650 की बात करें तो इस बाइक में भी क्लासिक डिजाइन को मेंटेन किया गया है। इसमें टियर ड्रॉप शेप में फ्यूल टैंक, डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और राउंड मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, रॉयल एनफील्ड बाइक में एलईडी हेडलैम्प लगाए गए हैं और साथ ही पहियों में अलॉय व्हील्स में बदलने का ऑप्शन मिलता है।
बीएसए गोल्ड स्टार 650 में 652 cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वॉल्व इंजन लगा है। यह इंजन 6,000 rpm पर 45hp की पावर और 4,000 rpm पर 55 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की बात करें, तो इसमें 648 cc, पैरेलल-ट्विन, 4-स्ट्रोक, सिंगल ओवरहेड कैम, एयर/ऑयल-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। इस इंजन से 7,150 rpm पर 47 bhp की पावर और 5,250 rpm पर 52 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। गोल्ड स्टार के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि इंटरसेप्टर 650 में इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
गोल्ड स्टार 650 में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर दी गई है। वहीं, रॉयल एनफील्ड में 13.7 लीटर कैपिसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है।