नई दिल्ली : गिरफ्तारी के एक दिन बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका जीवन देश को समर्पित है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) से केजरीवाल को कोर्ट में ले जाया गया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे सलाखों के पीछे से भी देश के लिए काम करते रहेंगे।
ईडी के अधिकारी जब अरविंद केजरीवाल को अदालत ले जा रहे थे तब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आप कोई संदेश देना चाहेंगे? इस पर केजरीवाल ने कहा कि, ”मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है, चाहे अंदर हों या बाहर, देश के लिए ही काम करता रहूंगा…”