गॉल टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी के दौरान स्मिथ ने कामिंदु मेंडिस और प्रभात जयसूर्या के कैच लपके। दो कैच के साथ ही उनके नाम 116* टेस्ट में 197 कैच हो गए हैं।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकबला गॉल में जारी है। श्रीलंका की पहली पारी 257 रन पर सिमट गई थी। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने दो कैच लपके। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
वह टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा कैच (नॉन-विकेटकीपर) लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। अब स्मिथ की नजर महान राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड पर है। टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम है।
गॉल में दूसरे टेस्ट में स्मिथ ने बनाया रिकॉर्ड
दरअसल, गॉल टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी के दौरान स्मिथ ने कामिंदु मेंडिस और प्रभात जयसूर्या के कैच लपके। दो कैच के साथ ही उनके नाम 116* टेस्ट में 197 कैच हो गए हैं। वहीं, पोंटिंग के नाम 168 टेस्ट में 196 कैच थे।
स्मिथ ने एक पारी में अधिकतम पांच कैच लपके हैं, जबकि पोंटिंग ने अधिकतम तीन कैच लपके थे। इसी के साथ स्मिथ टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, श्रीलंका के महेला जयवर्धने, इंग्लैंड के जो रूट और द्रविड़ हैं।
सबसे ज्यादा कैच के मामले में द्रविड़ शीर्ष पर
द्रविड़ के नाम टेस्ट में 210 कैच हैं, जबकि रूट 207 कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जयवर्धने ने अपने टेस्ट करियर में कुल 205 कैच लपके, जबकि कैलिस के नाम 200 कैच हैं। रूट फिलहाल वनडे खेल रहे हैं।
वह भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं। रूट द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे नजदीक हैं। इंग्लैंड को अब सीधे जून में कोई टेस्ट खेलना है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी। ऐसे में स्मिथ के पास बाकी चार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका होगा। स्मिथ को पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान नियुक्त किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम चोट से जूझ रही
ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल चोट से जूझ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को चार बड़े झटके लगे हैं। मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
कमिंस टखने में चोट से जूझ रहे थे, जबकि हेजलवुड को भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चार बदलाव करने पड़ेंगे। इसकी अंतिम तारीख 12 फरवरी है।
इन खिलाड़ियों को श्रीलंका सीरीज तक रोका गया
मिचेल मार्श को पीठ में चोट लगी थी और वह इससे उबर नहीं सके हैं, जबकि स्टोइनिस ने गुरुवार को ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कमिंस के बाहर होने के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड में से किसी को टीम की कमान सौंप सकता है।
लेग स्पिनर तनवीर सांघा, शॉन एबॉट और कूपर कोनोली को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच तक रोका गया है। इसके अलावा जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऑलराउंडर बेन ड्वारशुइस और पेसर स्पेंसर जॉनसन को भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे तक रोका गया है।