आपने कई बार ऐसी कॉल रिसीव की होगी जिसमें कॉल उठाने के बाद दूसरी तरफ से कोई आवाज नहीं आती है। इसे ही घोस्ट कॉल कहते हैं। घोस्ट कॉल का इस्तेमाल आप अपने फायदे के लिए भी कर सकते हैं।
आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा कि आपकी फोन की घंटी तो बजी लेकिन उठाने पर दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। दरअसल, इसे ही घोस्ट कॉल कहते हैं। कई बार टेलिकॉम कंपनियां या स्कैमर्स यह जानने के लिए कॉल करते हैं कि नंबर एक्टिव है या नहीं। घोस्ट कॉल की दूसरी तरफ कोई नहीं होता। इसे फैंटम कॉल भी कहते हैं। लेकिन घोस्ट कॉल का इस्तेमाल आप अपने फायदे के लिए भी कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे।
कई बार आप ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां आप जाना नहीं चाहते या कोई ऐसी डिस्कशन या माहौल जो आपको एकदम बोरिंग लगती है। ऐसी जगह से बहाना बनाकर निकलने में आपको थोड़ा संकोच होता है कि लोग बुरा न मान जाएं। इस स्थिती में ही घोस्ट कॉल बहुत काम आती है। घोस्ट कॉल आते ही आप बात करने का बहाना बनाकर उस जगह से नौ-दो ग्यारह सकते हैं या डिस्कशन को समाप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घोस्ट कॉल का कैसे यूज कर सकते हैं।