सेंसेक्स 329.92 (0.43%) अंक टूटकर 76,190.46 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर,निफ्टी 113.15 (0.49%) अंक गिरकर 23,092.20 के स्तर पर पहुंच गया। आइए जानें शेयर बाजार का हाल।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। शुक्रवार को सेंसेक्स 329.92 (0.43%) अंक टूटकर 76,190.46 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर,निफ्टी 113.15 (0.49%) अंक गिरकर 23,092.20 के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 86.22 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों की ओर से रियल्टी, तेल व गैस और स्वास्थ्य सेवा शेयरों में बिकवाली करने से शुक्रवार को भारतीय बाजार के बेंचमार्क सूचकांक फिसल गए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिन से जारी तेजी पर विराम लग गया। विदेशी पूंजी के निरंतर बहिर्गमन से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

बीएसई सेंसेक्स 329.92 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 76,190.46 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 428.63 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 76,091.75 अंक पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 113.15 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 23,092.20 पर आ गया।

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से पिछड़ गए। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे।

एशियाई बाजारों में दिखा मिला-जुला रुख, यूरोपीय बाजार में बढ़त

एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। बैंक ऑफ जापान ने अपनी प्रमुख ब्याज दर 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर लगभग 0.5 प्रतिशत कर दी। यूरोप के बाजार हरे निशान में कारोबार करते दिखे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *