घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन हरियाली लौट आई और बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 566.63 (0.74%) अंकों की बढ़त के साथ 76,404.99 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 130.70 (0.57%) अंक मजबूत होकर 23,155.35 पर बंद हुआ। आइए जानते हैं, शेयर बाजार का विस्तृत हाल।
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन हरियाली लौट आई और बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 565.09 (0.75%) अंकों की बढ़त के साथ 76,403.45 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 130.70 (0.57%) अंक मजबूत होकर 23,155.35 पर बंद हुआ। इस दौरान आईटी शेयरों में मजबूती दिखी। बुधवार को एचडीएफसी बैंक ने अपने नतीजे जारी किए। तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 2% बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।