देश में एचएमपीवी वायरस के दो मामले सामने आने के बाद शेयर बाजार में भी चिंता देखी गई। घरेलू बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर खुलने के बावजूद बुरी तरह टूट गए।
सेंसेक्स 1200 अंकों तक फिसल गया, जबकि निफ्टी 23700 से नीचे आ गया। आइए जानें बाजार का पूरा हाल।
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार शुरू होने के बावजूद बिकवाली हावी हो गई। बाजार में यह गिरावट एचएमपीवी के दो मामले सामने आने के बाद देखी गई।
निवेशक नए वायरस की खबर के बाद चिंता में दिखे। सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 1,151.41 (1.45%) अंकों की गिरावट के साथ 78,085.34 के स्तर पर पहुंच गया।
दूसरी ओर, निफ्टी 317.80 (1.32%) अंक गिरकर 23,686.95 पर पहुंच गया।
क्या है बाजार में गिरावट का कारण?
अर्थव्यवस्था में सुस्ती और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बीते कुछ दिनों में भारतीय बाजार में बिकवाली की है। एचएमपीवी के मामले सामने आने की खबर के बाद सोमवार को बाजार में उतार-चढ़ाव मापने वाला इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 13% तक उछल गया।
इससे बाजार में नकारात्मक माहौल बना। विदेशी निवेशकों में भारतीय बाजार में लौटने के प्रति चिंता बढ़ गई है। हालांकि, चीन के बाजारों में भी बिकवाली हो रही है, जिससे एक उम्मीद जगी है कि निवेशक भारतीय बाजार का रुख करेंगे। इसके पहले चीन में सरकार की ओर से किए गए एलानों के बाद एफआईआई वहां खरीदारी करने लगे थे। अब वहां नए वायरस की खबर से बाजार चिंता में है।
ऐसे में उम्मीद है कि ऊंचे वैल्यूएशन के बाद भी फंड मैनेजर भारत पर ही दांव लगा सकते हैं। चीन में आर्थिक रिकवरी की चिंता के बीच फंड मैनेजर के लिए भारतीय बाजार ज्यादा भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकता है।