अभी तक, WhatsApp का कॉलिंग फीचर केवल उन कॉन्टैक्ट्स तक सीमित है, जो पहले से ही एप का इस्तेमाल करते हैं। कॉल शुरू करने से पहले यूजर्स को नंबर को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना पड़ता है, लेकिन इन-एप कॉल डायलर इस दिक्कत को खत्म कर देगा
WhatsApp आज वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, अब इन-एप कॉल डायलर फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नया फीचर यूजर्स के अनुभव को और अधिक रोचक और आसान बनाएगा, जिससे मैसेजिंग और वॉयस कम्युनिकेशन सेवाओं के बीच का अंतर खत्म हो जाएगा।
दरअसल व्हाट्सएप इन एप डायल पर काम कर रहा है यानी व्हाट्सएप एप से ही आप किसी को कॉल कर सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा केवल iOS बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और सबसे पहले iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट होगी।