केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने डायरेक्ट सेलिंग यानी प्रत्यक्ष बिक्री नियम का उल्लंघन करने वाली 17 कंपनियों को नोटिस भेजा है। इनमें से 13 संस्थाओं की जांच की जा रही है। तीन के जवाब का इंतजार हो रहा है।
सीसीपीए ने जिन कंपनियों को नोटिस भेजा है उनमें विहान डायरेक्ट सेलिंग (इंडिया) (क्यूनेट ग्रुप, हांगकांग की सब-फ्रेंचाइजी), ट्रिपटेल्स, ओरिएन्स ग्लोबल मार्केटिंग, जेनेसा वेलनेस, ऑर्गोलाइफ सॉल्यूशंस, ओरिफ्लेम इंडिया और जंक्चर मार्केटिंग आदि शामिल हैं।
इन पर आरोप है कि कुछ धोखाधड़ी करने वाली संस्थाएं मनी सर्कुलेशन योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए डायरेक्ट सेलिंग मॉडल का दुरुपयोग करती हैं।
एलआईसी म्यूचुअल फंड ला सकती है आईपीओ
एलआईसी म्यूचुअल फंड आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने कहा, जब उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट एक लाख करोड़ रुपये हो जाएगा तब वह इसकी योजना बनाएगी। अभी 38,000 करोड़ रुपये है। कंपनी को वित्त वर्ष 2026 तक इस लक्ष्य को पाने का इरादा है।