साल 2021 से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जो रूट के ही नाम है। इस दौरान उन्होंने 54 टेस्ट की 99 पारियों में 56.25 की औसत से 5063 रन बनाए हैं। इनमें 19 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह इस साल टेस्ट में 1400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्हें मौजूदा समय के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। मौजूदा समय के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को फैब-4 भी कहा जाता है।

इनमें रूट के अलावा भारत के विराट कोहली, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शामिल हैं। हालांकि, रूट ने साल 2021 से लेकर अब तक टेस्ट में जितने शतक अकेले बनाए हैं, बाकी के तीनों ने मिलकर भी उतने शतक नहीं लगाए हैं।

रूट साल 2021 के बाद से लगातार एक कदम ऊपर चढ़ते गए, जबकि बाकी के तीनों के लिए समय मिलाजुला रहे। हालांकि, विलियम्सन ने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेलीं, लेकिन विराट और स्मिथ रन के लिए तरसते दिख रहे हैं। इन दोनों के फॉर्म पर कई दिग्गज सवाल भी उठा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *