टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सूर्यकुमार और शिवम ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की जिससे मुंबई चार विकेट पर 192 रन बनाने में सफल रहा। जवाब में सर्विसेस की टीम 19.3 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अपना दम दिखाया और सर्विसेस के खिलाफ मुंबई को मिली जीत में अहम योगदान दिया।

मुंबई और सर्विसेस के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला गया था जिसमें सूर्यकुमार और शिवम ने चमक बिखेरी।

टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सूर्यकुमार और शिवम ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की जिससे मुंबई चार विकेट पर 192 रन बनाने में सफल रहा। जवाब में सर्विसेस की टीम 19.3 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। 

पृथ्वी, श्रेयस और रहाणे का नहीं चला बल्ला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने जल्द ही पृथ्वी शॉ का विकेट गंवा दिया था जो खाता खोले बिना आउट हुए। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे भी प्रभावित नहीं कर सके और दोनों ने क्रमशः 20 तथा 22 रन बनाए।

इसके बाद सूर्यकुमार और शिवम ने मुंबई की पारी को संभाला तथा लगातार बड़े शॉट लगाकर टीम को मुश्किल से उबारा। सूर्यकुमार ने 46 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से 70 रन बनाए, जबकि शिवम 36 गेंदों पर दो चौकों और सात छक्कों के दम पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे।