Sensex Opening Bell: हफ्ते को पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स सेंसेक्स 1,249.86 (1.57%) अंक चढ़कर 80,315.02 पर पहुंच गया। निफ्टी 379.71 (1.59%) अंक मजबूत होकर 24,286.95 पर पहुंच गया। आइए जानते हैं बाजार का हाल।
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुलने पर अच्छी बढ़त दिखी। हफ्ते को पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स सेंसेक्स 1,249.86 (1.57%) अंक चढ़कर 80,315.02 पर पहुंच गया।
निफ्टी 379.71 (1.59%) अंक मजबूत होकर 24,286.95 पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8.66 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 441.37 लाख करोड़ रुपये हो गया।
बाजार में मजबूती के रुख के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 84.35 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।