ग्रो देश का सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है। मई 2024 तक ग्रो का एक्टिव कस्टमर बेस 10 मिलियन को पार कर गया। इस साल मई में अपनी मूल इकाई को अमेरिका से भारत में शिफ्ट किया। इसके लिए !

स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो ने इस साल मई में अपनी मूल इकाई को अमेरिका से भारत में शिफ्ट किया। इसके लिए कंपनी को अमेरिका में 1,340 करोड़ रुपये यानी 16 करोड़ डॉलर टैक्स देना पड़ा।

इस कारण कंपनी को 31 मार्च, 2024 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर में 805 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ। ऑपरेशनल लेवल पर बेंगलुरु की इस फिनटेक ने 535 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया जो फाइनेंशियल ईयर 2023 में 458 करोड़ रुपये था।

इससे पहले वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फोनपे अक्टूबर 2022 में सिंगापुर से भारत शिफ्ट हुई थी। उसने भारत सरकार को एक अरब डॉलर का टैक्स चुकाया था।