बड़ी टेलीकॉम कंपनियों Bharti Airtel और Reliance Jio के 5G नेटवर्क की स्पीड में काफी गिरावट हुई है। ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां नेटवर्क की स्पीड में स्लोडाउन का सामना कर रही हैं।

हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि ये स्पेक्ट्रम से जुड़े रिसोर्सेज को प्रभावी तरीके से मैनेज करने का प्रयास कर रही हैं। 

इंडिपेंडेंट एनालिटिक्स फर्म OpenSignal की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के 5G नेटवर्क की स्पीड काफी कम हुई है। इसके पीछे 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या तेजी से बढ़ने और प्रति 5G सब्सक्राइबर डेटा की अधिक खपत की वजह से नेटवर्क पर कंजेशन बड़ा कारण है।

देश में भारती एयरटेल अपने 5G नेटवर्क की सबसे तेज डाउनलोड और अपलोड स्पीड के चलते बेस्ट 5G एक्सपीरिएंस प्रोवाइडर्स बनी थी। रिलायंस जियो ने 66.5 प्रतिशत का स्कोर हासिल कर Consistent Quality अवॉर्ड जीता था।

OpenSignal के एनालिसिस से पता चला है कि 5G कनेक्शंस में से केवल 16 प्रतिशत लो-बैंड (700 MHz) स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करते हैं। यह स्पेक्ट्रम अधिक कवरेज देता है लेकिन यह स्पीड को सीमित कर देता है। हालांकि, अन्य कनेक्शंस मिड-बैंड 3.5 GHz स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करते हैं।