कंपनी ने साल 2018 में पहली बार 5 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए थे. इसके बाद साल 2023 में फिर से बोनस शेयर दिए. लेकिन रेश्यो एक पर एक बोनस शेयर का था.
वहीं, अब 18 अक्टूबर 2024 को एक पर एक बोनस शेयर दिया. इसका मतलब साफ है कि जिस निवेशक के पास 100 शेयर है उनकी संख्या 200 हो जाएगी. लेकिन शेयर का भाव आधा रह जाएगा.